जामिया के पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए में शुरू हुई प्रवेश परीक्षा
जामिया में मंगलवार से शुरू हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के तहत पहले दिन मानविकी, भाषा और वास्तुकला एवं एकिस्टिक्स संकाय में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। दो पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा कोरोना नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराई गई। परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज किया गया था। अभ्यर्थियों को अपनी पानी की बोतल और पॉकेट साइज हैंड सैनेइजर लाने के लिए कहा गया था। अभ्यर्थियों को फेस मास्क और तापमान जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। केंद्र के अंदर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए परीक्षा हॉल के अंदर बैठने की व्यवस्था की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें