सीए फाइनल एग्जाम के छात्र इस बात से इन दिनों खासे परेशान हैं कि उन्हें देश भर में कहीं भी एग्जाम सेंटर्स अलॉट कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सीए की फाइनल एग्जाम की एक छात्रा को तिरुवनंतपुरम में जॉन कॉक्स मेमोरियल संस्थान में एक सेंटर आवंटित किया गया है. वहीं रिस्क मैनेजमेंट का पेपर सिलेक्ट करने वाले एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर कंपनी कानून छपा है.
कई छात्रों के एडमिट कार्ड पर गलत पेपर छपे हैं
उम्मीदवार इस बात से परेशान हैं कि उन्हें उनके द्वारा चुने गए परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं किए गए हैं. अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई और औरंगाबाद जैसे शहरों में कई छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. वहीं कुछ अन्य लोगों के एडमिट कार्ड पर गलत पेपर छपे हैं.
छात्रों के मुद्दों पर गौर किया जाएगा
गौरतलब है कि विभिन्न स्तरों पर कुल 3.6 लाख उम्मीदवार जुलाई सीए परीक्षा दे रहे हैं. लगभग 7,000 छात्रों ने अपने परीक्षा केंद्र को उस स्थान से बदल दिया, जिसे उन्होंने मूल रूप से माइग्रेट करते समय चुना था. वहीं इस गड़बड़ी को लेकर भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ हम निश्चित रूप से छात्रों के मुद्दों पर गौर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र को परीक्षा देने के लिए अपने होमटाउन से बाहर नहीं जाना पड़े.”बता दें कि आईसीएआई 5 जुलाई से सीए परीक्षा के सभी लेवल-फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा आयोजित कर रहा है.
आईसीएआई ने छात्रों को ऑप्ट आउट सुविधा भी दी
वहीं आईसीएआई ने अपने बयान में कहा है कि, “अहमदाबाद, औरंगाबाद, चेन्नई और पुणे शहरों में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए कुछ क्षेत्रों में आवास की कमी के कारण कुछ उम्मीदवारों को जोन के अलावा अन्य जोन में एग्जाम सेंटर्स आवंटित किए गए हैं. इसी तरह, जिन छात्रों ने दीमापुर (कोहिमा) शहर चुना था, उन्हें गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके अलावा, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने छात्रों को इस एग्जाम साइकिल से बाहर निकलने की अनुमति भी दी है. ऑप्ट आउट करने वाले उम्मीदवारों को एक आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र जमा करना होगा जो इंडिकेट करेगा कि परीक्षार्थी या रिश्तेदार कोविड संक्रमित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें