Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 जून 2021

SSC MTS Exam 2021: MTS के लिए अगले महीने होगा एग्जाम!, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

 


SSC MTS Exam 2021: MTS के लिए अगले महीने होगा एग्जाम!, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

आज के दौर में ज्यादातर नौजवान प्राइटवेट की जगह सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां ना केवन उन्हें अच्छा वेतन मिलता है बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहता है। युवाओं के लिए हर साल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) बंपर भर्तियां निकालता है। इस साल भी एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लगभग 10 हजार पदों पर आवेदन मांगे थे जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एमटीएस के लिए एक से 20 जुलाई के बीच परीक्षा होनी थी। हालांकि कोरोना की वजह से पिछले दो महीने के अंदर कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। लेकिन हालात अब बेहतर हो रहे हैं तो ऐसे में संभव है कि इस भर्ती के लिए जुलाई में आयोजित की जाए और जून महीने के आखिर में आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएं। 

उम्मीदवारों को चाहिए कि वो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  https://ssc.nic.in/ पर विज़िट  करते रहे ताकि उनसे कोई जरूरी सूचना ना छूट पाए। अगर आप इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत फायदेमंद हो सकता है। यहां आपको परीक्षा की तैयारी में मदद के अलावा इसमें सफल होने पर मिलने वाली सैलरी की भी जानकारी देंगे। SSC इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में समूह 'सी' के पदों पर भर्ती करता है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवार की न्यूनतम  शैक्षिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए 
चयन प्रक्रिया
1. पेपर 1
2.पेपर 2
3. वेरिफिकेशन

यहां से समझें सैलरी का गणित:

टियर X शहर-
इन हैंड सैलरी- 20,245
बेसिक पे- 18,000, एचआरए- 4,320, डीए- 0, टीए- 1,350, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 23670, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 1500, कुल कटौती- 3,425

टियर Y शहर
इन हैंड सैलरी- 18,355
बेसिक पे- 18,000, एचआरए- 2880, डीए- 0, टीए- 900, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 21780, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 15,00, कुल कटौती- 3,425

टीयर-Z शहर
इन हैंड सैलरी- 16,915
बेसिक पे- 18,000, एचआरए- 1440, डीए- 0, टीए- 900, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 20340, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 15,00, कुल कटौती- 3,425इन हैंड सैलरी- 16,915
बेसिक पे- 18,000, एचआरए- 1440, डीए- 0, टीए- 900, टीए पर डीए- 0, ग्रॉस सैलरी- 20340, एनपीएस- 1800, सीजीएसएस- 125, सीजीईजीआईएस- 15,00, कुल कटौती- 3,425

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें