उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 पदों पर आवेदन के लिए पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थियों को पहली जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करने की छूट दे दी है। बोर्ड के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 15 जून तक पंजीकरण कर संदर्भ संख्या हासिल कर ली है लेकिन बैंकिंग सर्वर में ट्रांजैक्शन न हो पाने के कारण आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, वे पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पहली जुलाई तक पूरी कर सकते हैं।
इसके लिए बोर्ड के पोर्टल पर जरूरी सुविधा दे दी गई है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कसी भी नए पंजीकरण की अनुमति नहीं होगी। इन पदों के लिए लगभग 15 लाख आवेदन आए हैं। बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि पहले 30 मई तय की थी। कोविड-19 महामारी के कारण आंशिक कारोना कर्फ्यू लागू होने से वांछित प्रमाणपत्र बनवाने तथा साइबर कैफे बंद होने से आनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बाद में आवेदन की तिथि 16 दिन बढ़ाते हुए 15 जून करने का फैसला लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें