Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 28 जून 2021

UPPSC PCS APS exam 2021: एपीएस भर्ती के अभ्यर्थी हो रहे ओवरएज

        

                UPPSC PCS APS exam 2021: एपीएस भर्ती के अभ्यर्थी हो रहे ओवरएज 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 2013 के बाद से अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज हो रहे हैं। सरकारी नौकरी की आस में सालों तैयारी करने के बाद बिना परीक्षा में शामिल हुए ही इनका भविष्य अंधकार में है। अपर निजी सचिव परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु क्रमश: 21 व 40 वर्ष है। ओबीसी व एससी वर्ग के लिए अधिकतम आयु में क्रमश: तीन व पांच साल की छूट मिलती है। 2013 की परीक्षा दे चुके और नई भर्ती की लगातार मांग उठा रहे उमेश पांडेय इसी 5 अक्टूबर को 40 साल के हो जाएंगे।  


आयोग यदि दिसंबर तक विज्ञापन नहीं निकालता तो उमेश कभी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। ओबीसी वर्ग के राम विलास विश्वकर्मा (जन्मतिथि 15/3 /1976), जगदीश गुप्ता (20/7/1978) व मनोज पटेल (27/5/1977) के हाथ से मौका फिसल चुका है। एससी वर्ग के अरविन्द कुमार (25 /12/1978) अनारक्षित वर्ग के आशुतोष पांडेय (3/8/1982) व अनुज श्रीवास्तव (20/6/1983) के पास कम समय बचा है।

पाठ्यक्रम संशोधन के बाद जारी होगा विज्ञापन

सचिवालय, राजस्व परिषद और लोक सेवा आयोग में अपर निजी सचिव पदों पर भर्ती पाठ्यक्रम संशोधन के बाद शुरू होगी। वर्तमान में आयोग को लगभग 250 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। आयोग ने पाठ्यक्रम संशोधन का प्रस्ताव काफी पहले ही शासन को भेज दिया था। सचिव जगदीश का कहना है कि पाठ्यक्रम संशोधन के लिए शासन की मंजूरी मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें