CCSU EXam 2021 : पुराने एडमिट कार्ड से भी पेपर दे सकेंगे छात्र
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में 8 जुलाई से प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं पुराने एडमिट कार्ड से भी परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के लिए दोबारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन यदि छात्र दुबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन्हें इसका विकल्प मिलेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। विश्वविद्यालय पांच जुलाई से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करने की तैयारी में है।
विश्वविद्यालय ट्रेडिशनल और अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम पहले ही घोषित कर चुका है। सभी संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड हैं। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार मुख्य परीक्षा में जिन छात्रों के पास पुराने एडमिट कार्ड हैं वे भी प्रस्तावित परीक्षा में मान्य रहेंगे। ऐेसे में एडमिट कार्ड को लेकर छात्र परेशान ना हों।
विश्वविद्यालय ने बनाए 13 नोडल सेंटर
आठ जुलाई से हो रही बीपीएड, एमपीएड, एमएड कोर्स की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने 13 नोडल सेंटर बनाए हैं। मेरठ में डीएन कॉलेज को नोडल सेंटर बनाते हुए इससे 13 कॉलेजों को संबद्ध किया गया है।
जो शिक्षक अनुमोदित नहीं उन्हें संबद्धता नहीं
जिन कॉलेजों में अनुमोदित शिक्षक नहीं हैं अथवा कार्यरत नहीं हैं, उन कॉलेजों या कोर्स को संबद्धता नहीं दी जाएगी। विश्वविद्यालय ने संबद्धता विस्तारण और नई संबद्धता के लिए निरीक्षण मंडल गठित कर दिया है। रजिस्ट्रार ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और समस्त प्राचार्यों को इसके निर्देश दिए हैं। कॉलेजों में गैर-कार्यरत शिक्षकों को भी अनुमोदित कराने की बड़ी समस्या है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे अनेक मामले पकड़े गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें