UPPSC : सीधी भर्ती में पांच का चयन, एक पद रह गया खाली
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सीधी भर्ती के छह पदों का परिणाम घोषित किया। पांच का चयन हुआ एक पद खाली रह गया। आयुष (यूनानी) विभाग के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में प्रवक्ता निस्वा व कबालात के एक पद पर मरियम रोकईया का चयन किया है। दो जुलाई को आयोजित साक्षात्कार में 7 में से 5 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
राजकीय मेडिकल कॉलेजों के ट्रामा सेंटर में आचार्य आर्थोसर्जरी के एक पद पर चन्द्र प्रकाश पाल और आचार्य न्यूरोसर्जरी के एक पद पर अखिल प्रकाश का चयन हुआ है। राजकीय मेडिकल कॉलेजों के ट्रामा सेंटर में आचार्य सामान्य सर्जरी के एक पद के लिए एक जुलाई को साक्षात्कार हुआ था। साक्षात्कार में पहुंचे एकमात्र अभ्यर्थी के न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त न करने के कारण पद को फिर से विज्ञापित करने की संस्तुति की गई है। बीमा निदेशालय में सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी के दो पदों पर निधि द्विवेदी व सुरेन्द्र कुमार का चयन हुआ है। दो जुलाई को साक्षात्कार में 10 में से 4 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें