Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीए की 1800 सीटों के लिए 11442 दावेदार



 लखनऊ विश्वविद्यालय : बीए की 1800 सीटों के लिए 11442 दावेदार


लखनऊ विश्वविद्यालय को पिछले वर्ष की तुलना में अधिकांश पाठ्यक्रमों में अधिक आवेदन मिले हैं। बीए में ऑनर्स की सीटें मिलाकर 1800 सीटें इस वर्ष विज्ञापित की गई थीं। 2020 में इन सीटों के लिए कुल 9954 आवेदन आए थे। इस वर्ष 11442 आवेदन आए।


   इसी तरह बीएससी एग्रीकल्चर का पाठ्यक्रम काफी लोकप्रिय रहा। 2020 में 720 सीटों के लिए 228 फॉर्म प्राप्त हुए थे जबकि इस वर्ष कुल 779 आवेदन प्राप्त हुए। बीकॉम में भी नई शिक्षा नीति के अनुरूप बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स की सीटों को मिला दिया। बीकॉम की कुल 870 सीटों में 2020 के 10555 आवेदन के मुकाबले 2021 में 11996 आवेदन आए।सेमेस्टर परिणाम जारीएलयू ने बुधवार को एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स प्रथम सेमेस्टर, एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स, सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर कर रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें