टाटा स्टील अप्रेंटिस भर्ती 2021: 10 सितंबर को होगी ट्रेड अप्रेंटिस की लिखित परीक्षा
Tata Steel Apprentice Recruitment 2021 : टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिसशिप की लिखित परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित करेगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी। आवेदक अपने घर या वांछित स्थान से लैपटॉप, डेस्कटॉप (कैमरा या वेबकैम सक्षम) या स्मार्टफोन पर ऑटो प्रॉक्टर्ड परीक्षा दे सकेंगे।
अभ्यर्थियों को परीक्षा की ऑनलाइन प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए, विस्तृत प्रक्रिया के साथ 31 अगस्त को सभी उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर एक डेमो टेस्ट लिंक भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और डेमो टेस्ट दें, ताकि उन्हें अंतिम परीक्षा सुचारू रूप से देने में कोई परेशानी न हो। डेमो टेस्ट का लिंक 6 दिनों तक खुला रहेगा। डेमो टेस्ट देने के लिए उम्मीदवार इस विंडो को किसी भी समय लॉग इन कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए लिंक निर्धारित परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। अभ्यर्थी कोई भी समस्या आने पर snti.recruit@tatasteel.com, लैंड लाइन नंबर 0657-66-44232 अथवा मोबाइल नंबर 9031093050 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें