Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 8 अगस्त 2021

CM गहलोत ने राजस्थान में शिक्षण संस्थाएं खोलने का निर्णय लेने के दिए निर्देश


 

CM गहलोत ने राजस्थान में शिक्षण संस्थाएं खोलने का निर्णय लेने के दिए निर्देश

Rajasthan school reopen : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों में खुले शिक्षण संस्थाओं के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में भी शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में निर्णय लिए जाने के निर्देश दिए हैं।श्री गहलोत ने प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के संबंध में गठित मंत्रियों की समिति को यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों में संक्रमण की स्थिति एवं शिक्षण संस्थाओं को खोले जाने के वहां के अनुभव के मद्देनजर प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने के सम्बन्ध में उचित निर्णय ले।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल गत दो अगस्त को खोले जाने वाले थे लेकिन सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के संबंध में पांच मंत्रियों की एक समिति गठित कर दी गई। समिति ने स्कूल खोलने का निर्णय 15 दिन के लिए टाल दिया था।देश में पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित करीब एक दर्जन राज्यों में स्कूले खुल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें