UP: प्राइमरी स्कूलों में 68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, पुनर्मूल्यांकन में पास 13 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन
लखनऊ : UP Primary School Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की 68,500 शिक्षक भर्ती के उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जो पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण हैं और अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है। ऐसे अभ्यर्थी 13 से 19 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद इसके लिए वेबसाइट शुरू कर रहा है। परिषद ने कोर्ट के आदेश पर यह कदम उठाया है। 26 अगस्त को जिलों में काउंसिलिंग कराकर इसी माह 27 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित किया
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों के चयन के लिए नौ जनवरी, 2018 को प्रक्रिया शुरू हुई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद 41,556 को नियुक्ति मिली। वहीं, 27 फरवरी, 2019 को शासन के आदेश पर आवेदन लेकर उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराया गया। इसमें अर्ह मिले 4706 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें