UPSSSC : पीईटी में 70 हजार सीसीटीवी कैमरों से परीक्षार्थियों पर रखी जाएगी नजर
UPSSSC PET on 24 August 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए केंद्रों का आवंटन कर दिया है। प्रदेश के 75 जिलों में 2254 केंद्रों पर 20,72,903 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 70 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके माध्यम से लाइव नजर रखी जाएगी।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने शनिवार को बताया कि पीईटी में शामिल होने वाले इसी वित्तीय वर्ष समूह ग के 25000 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर दिया गया है। पुरुष अभ्यर्थियों को यथासंभव उसी मंडल के समीप जिलों में केंद्र आवंटित किया गया है। भारत के अन्य प्रदेशों से आने वालों को उनके आवागमन व यातायात की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र का आवंटित किया गया है।
परीक्षा को पूर्णत: निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरे से रिकार्ड किया जाएगा। इसे लाइव आयोग कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा। किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार ऐसी व्यवस्था कराई गई है। सभी केंद्रों के परीक्षा कक्षों, मुख्य प्रवेश द्वार, प्रधानचार्य कक्ष यानी कंट्रोल रूम व अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने के लिए शासन से सचिव व विशेष स्तर के प्रेक्षकों की तैनाती की गई है। सभी प्रेक्षक 23 अगस्त तक अपने-अपने जिलों में पहुंच जाएंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in को देखते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें