AUD Admission 2021: अंबेडकर विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी दाखिले की आवेदन तिथि बढ़ाई
AUD Admission 2021: दिल्ली सरकार के खर्च से चलने वाले अंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) ने स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमोंं में प्रवेश के लिए अवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी यूजी या पीजी में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर 2021 तक ऑनाइन आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले विभिन्न कोर्सों में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 सितंबर थी। स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई को शुरू कर दी गई थी। वहीं पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन जुलाई के अंत में शुरू किए गए थे।विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई कि अब भ्यर्थी 10 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।एयूडी में यूजी-पीजी कोर्सों के लिए कुल 1953 सीटें उपलब्ध हैं।
यूजी कोर्सों में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है जबकि पीजी कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के बाद कट ऑफ के आधार पर दाखिला दिया जा रहा है। यदि कोरोना महामारी काबू में रही तो प्रवेश परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी और यदि कोई बदलाव हुआ तो संक्षिप्त ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जांएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें