BBAU Admission 2021: एनटीए बीबीएयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 6 सितंबर तक करें आवेदन
BBAU Admission 2021: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ में सत्र 2021-22 के लिए स्नातक व परास्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू हो चुकी है।इस साल बीबीएयू की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए आयोजित किया जाएगा। एनटीए ने इसके लिए 15 स्नातक और 40 परास्नातक कोर्सों, एक पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम और लखनऊ कैम्पस में एक डिप्लोमा कोर्स व सेटेलाइट कैम्पस अमेठी में 7 कोर्सों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बीबीएयू प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर हैं, वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2021 है। प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कराने के लिए अभ्यर्थी https://bbauet.nta.nic.in या www.nta.ac.in पर जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें