Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द


 

एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द

लखनऊ : प्रदेश के 4512 एडेड माध्यमिक कालेजों में लिपिकों की सीधी भर्ती जल्द शुरू होगी। दो साल बाद विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। कालेजों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति आउटसोर्सिग के माध्यम से ही होगी। इसमें सेवाकाल में मृत शिक्षक या शिक्षणोतर कर्मचारी आश्रित की भर्ती पर आउटसोर्सिंग का नियम लागू नहीं होगा।

अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में कनिष्ठ सहायक के पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की अनुमति निदेशालय स्तर से दी गई थी, लेकिन चयन प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें मिलने पर तीन जून, 2019 को प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। 30 अक्टूबर, 2019 को शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने 26 एडेड माध्यमिक कालेजों में शिक्षणोतर कर्मियों के रिक्त पदों को भरने की अनुमति दी थी, लेकिन उसी समय शासन ने निर्देश दिया कि चयन के संबंध में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए जाने तक इसे भी स्थगित कर दिया जाए।

 इसे लेकर हाईकोर्ट में कई मुकदमे दाखिल किए गए। ऐसे में शासन ने 26 जुलाई को कहा कि इस मामले में गुण दोष के आधार पर निर्णय किया जाना चाहिए। अब शिक्षा निदेशक ने भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू करने के लिए 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें