लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीबीए कोर्स के लिए आईएटीओ से किया करार
Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज ने एनईपी 2020 के अनुसार बीबीए (पर्यटन) का पाठ्यक्रम तैयार किया है। जिसमें छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ संस्थान ने आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) के साथ एमओयू किया है। जिसमें योग्य छात्रों को इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब प्लेसमेंट के अवसर भी मिलेंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय में नई वितरण प्रौद्योगिकी पर एक पेपर शुरू किया जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय पूरे भारत में इस विषय को शामिल करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। बीबीए के प्रत्येक सेमेस्टर में 24 क्रेडिट होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें