इलाहाबाद विश्वविद्यालय : ऑनलाइन आवेदन सितंबर से लेने की तैयारी
इलाहाबाद विश्वविद्यासलय प्रशासन प्रवेश परीक्षा के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए 23 अगस्त को एजेंसी फाइनल हो जाएगी और इसके बाद आवेदन की तिथि एवं प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी होगा।
इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सभी विश्वविद्यालयों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कोविड के कारण एनटीए परीक्षा के आयोजन को लेकर काफी समय तक कोई निर्णय नहीं ले सका। इससे प्रवेश प्रक्रिया काफी विलंब हो रही है। विवि प्रशासन प्रवेश परीक्षा के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुका था। शिक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद तय हो गया कि सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से कराएगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी का कहना है कि 23 को एजेंसी फाइनल होने के बाद प्रवेश परीक्षा को आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें