Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 18 अगस्त 2021

UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

 


UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
UP Board Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के इम्प्रूवमेंट एग्जाम 18 सितंबर से शुरू होंगे। बोर्ड ने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी। 18 सितंबर को परीक्षा की शुरुआत हिन्दी के पेपर से होगी। सुबह 8 बजे से सवा 10 बजे के बीच 10वीं का हिन्दी , प्रारंभिक हिन्दी और दोपहर 2 बजे से शाम सवा 4 बजे के बीच 12वीं का हिन्दी, सामान्य हिन्दी का पेपर होगा।



यहां देखें पूरा टाइम टेबल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें -
22 सितंबर - कंप्यूटर
24 सितंबर - अंग्रेजी
27 सितंबर - सामाजिक विज्ञान
30 सितंबर - साइंस
4 अक्टूबर - गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें
21 सितंबर - बहीखाता व लेखाशास्त्र ( वाणिज्य वर्ग के लिए)
23 सितंबर - अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य भूगोल ( वाणिज्य वर्ग के लिए)
24 सितंबर - कंप्यूटर
25 सितंबर - अंग्रेजी
28 सितंबर - गणित व प्रारंभिक सांख्यिकी (वाणिज्य वर्ग के लिए)
28 सितंबर - केमिस्ट्री, इतिहास
30 सितंबर - जीव विज्ञान, गणित
4 अक्टूबर - अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
06 अक्टूबर - नागरिक शास्त्र

UP Board 10th 12th Improvement Exam Date Sheet 2021 






27 अगस्त तक करें परीक्षा के लिए आवेदन

इम्प्रूवमेंट (अंक सुधार) परीक्षा के लिए बोर्ड ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर और उसे भरकर अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को 27 अगस्त की शाम 5 बजे तक उपलब्ध करा दें। प्रधानाचार्य 29 अगस्त की रात 12 बजे तक प्राप्त आवेदन पत्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।जो परीक्षार्थी इसमें सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा में एक या एक से अधिक कितने भी विषयों में नि:शुल्क शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। खास बात यह कि उनका परीक्षाफल 2021 का ही माना जाएगा।

तीन की बजाय दो घंटे का होगा प्रश्नपत्र

अंक सुधार परीक्षा में छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नपत्र को तीन घंटे की बजाय प्रश्नों की संख्या को कम करते हुए दो घंटे का किया जाएगा। अंक सुधार के लिए आयोजित परीक्षा केवल लिखित अंश के लिए होगी और आंतरिक मूल्यांकन व प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पूर्ववत रहेंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 12 व इंटर की 15 कार्यदिवसों में कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें