SBI Clerk Exam admit card 2021 : एसबीआई ने क्लर्क प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए
SBI Clerk Exam 2021 : भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के तहत देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित एसबीआई बैंकों में क्लेरिकल कैडर के जूनियर एसोसिएट पदों पर 5000 से ज्यादा नियुक्तियां की जानी हैं। ये एडमिट कार्ड 17 अगस्त से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में जिन उम्मीदावरों ने एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई ने चार शहरों को छोड़कर देश के शेष केंद्रों पर प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। इसलिए अब शिलांग, अगरतला, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और नासिक में परीक्षा केंद्र वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि शिलांग, अगरतला, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और नासिक में होने वाली जूनियर एसोसिएट्स प्रारंभिक परीक्षा को 13 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए शिलांग, अगरतला, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और नासिक केंद्र आवंटित हुए थे, उन्हें इस संबंध में उनके पंजीकृत ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर पर मेल और एसएमएस द्वारा सूचना दे दी गई थी।
इस लिंक पर क्लिक करके एढमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा
दो घंटे 40 मिनट के मेन एग्जाम में 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 200 मार्क्स के होंगे। चार सेक्शन होंगे। जनरल इंग्लिश को छोड़कर अन्य सेक्शन के सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। जनरल अवेयरनेस/फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 नंबर के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 40 नंबर के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 नंबर के 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी व कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा (मेन एग्जाम) में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। प्रीलिम्स एग्जाम महज क्वालिफाइंग होगा। कुल वैकेंसी के 50 फीसदी जितनी वेटिंग लिस्ट भी तैयार की जाएगी जो कि राज्यवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें