शिक्षक भर्ती परीक्षा भी अब परीक्षा नियंत्रक के जिम्मे
लखनऊ। अब तक विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं का जिम्मा संभाल रहे परीक्षा नियंत्रक ही शिक्षक भर्ती में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने हाल में शिक्षक भर्ती के नियमों में काफी बदलाव किया है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के आयोजन से लेकर परीक्षा परिणाम जारी करने व मेरिट लिस्ट तैयार करने का जिम्मा संबंधित विवि प्रशासन या चयन समिति की जगह परीक्षा नियंत्रक का होगा।
वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय व डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय इस बदली हुई व्यवस्था के बाद अपने यहां भर्ती प्रक्रिया पूरी करेंगे। रामभवन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों के आवेदन व उनके गुणांकों की गणना के बाद अभ्यर्थियों के डोमेन नॉलेज के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा होगी। यह 40 नंबर की होगी। परीक्षा में पूरी पारदर्शिता होगी और इसका परिणाम भी उसी दिन जारी करना होगा। प्राप्तांक जारी कर उस पर आपत्तियां भी ली जाएंगी। परीक्षा के आयोजन के लिए वीसी के पर्यवेक्षण में विवि के परीक्षा नियंत्रक उत्तरदायी होंगे।
इतना ही नहीं बेसिक एकेडमिक स्कोर, एपीआई स्कोर तथा लिखित परीक्षा के समेकित स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एक मेरिट लिस्ट बनाएंगे। मेरिट लिस्ट से उपलब्ध खाली पदों के सापेक्ष एक पद के लिए अधिकतम 10 गुणा तथा उसके बाद प्रत्येक पद पर अधिकतम 05 गुणा अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम के आधार पर अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें