सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार तीन महिला जजों की एकसाथ हुई नियुक्ति
तीन महिला जज समेत नौ जजों को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की कॉलेजियम की सिफारिश को बिना किसी बाधा के केंद्र सरकार के स्वीकार कर लिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार है, जब एक ही झटके में सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जजो की नियुक्ति हुईं।
इतना ही नहीं, कॉलेजियम की इस सिफारिश को सरकार द्वारा स्वीकार करने से जस्टिस बीबी नागरला का भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने का रास्ता साफ हो गया है। वह सितंबर, 2027 में चीफ जस्टिस बनेंगी और उनका कार्यकाल करीब एक महीने का होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें