राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्वयंपाठी परीक्षा कार्यक्रम किया घोषित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की परीक्षा 2021 के लिए सेकंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी समकक्ष परीक्षा कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली ने बताया कि सेकंडरी परीक्षाएं गुरुवार 12 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त शुक्रवार को संपन्न होगी। जबकि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा भी 12 अगस्त से शुरु होकर 25 अगस्त को संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि सेकंडरी परीक्षाएं केवल एक पाली में प्रात: 8.30 से 11.45 के सत्र में आयोजित होगी जबकि सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं दो पालियों में प्रात: 8.30 से 11.45 तक तथा अपरान्ह 1. 45 से सायं 5 बजे तक के सत्र में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें