यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा : महिलाओं में टॉपर भावना ने बताया बिना कोचिंग कैसे की तैयारी
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में महिलाओं की सूची में टॉपर झांसी की भावना मिश्रा एमएससी फाइनल इयर की छात्रा हैं। उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। भावना ने बताया कि तैयारी के लिए उन्होंने एक पुस्तक खरीदी थी। पूरी पढ़ाई यू-ट्यूब से की। पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थीं। उनका लक्ष्य सरकारी कॉलेज में दाखिला पाने का था। पढ़ाई में पिता राजेन्द्र मिश्रा व मां समेत पूरे परिवार ने पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि उनको परीक्षा पास करने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन परिणाम आने पर छात्राओं में टॉप करने की खबर से परिवार की खुशी चौगुनी हो गई।
वहीं दूसरे स्थान पर आने वालीं प्रज्ञा गुप्ता ने उन्नाव के रघुराज कॉलेज से बीएससी की। प्रज्ञा बताती हैं कि वह उप्र राज्य सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। इसी बीच बीएड का फॉर्म भी भर दिया, हालांकि उन्होंने इसके लिए अलग से कोई तैयारी नहीं की थी लेकिन चूंकि एसएससी की तैयारी अच्छी थी इसलिए बीएड में भी अच्छी रैंक आ गई। प्रज्ञा के पिता रामआसरे गुप्ता का जनरल स्टोर हैं और मां सुनीता गुप्ता गृहिणी हैं। प्रज्ञा कहती हैं कि वह बीएड में दाखिला जरूर लेंगी लेकिन एसएससी की तैयारी भी जारी रखेंगी क्योंकि फिलहाल लक्ष्य वही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें