BPSSC : बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती का रिजल्ट व डीवी की डेट जारी
बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन (बीपीएसएससी) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो (एएसआई स्टेनो) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पास अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया है। बिहार पुलिस में एएसआई स्टेनो पद पर भर्ती के लिए 4 अगस्त को दो शिफ्टों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
परीक्षार्थी डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन की तिथि आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य बीपीएसएससी ऑफिस, पटना में 1, 2 और 3 सितंबर को होगा। उम्मीदवारों को एसएमएस भेजकर यह बता दिया जाएगा कि उनके डॉक्यमेंट की वेरिफिकेशन किस दिन होगी।
बीपीएसएससी ने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि उम्मीदवार फोटोकॉपी के साथ-साथ जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, जाति प्रमाणपत्र, डोमिसाइल, ईडब्ल्यूएस जैसे ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी लाएं। इसके अलावा एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड भी लाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें