CBSE : सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट की प्रायोगिक परीक्षा ऑनलाइन होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कंपार्टमेंट के सैंद्धांतिक परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा लेने का निर्देश सभी स्कूलों को दिया है। बोर्ड ने सभी स्कूलों को 12वीं प्रायोगिक परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट ऑनलाइन मोड में फेस टू फेस लेने का निर्देश भी सभी स्कूलों को दिया है। बारहवी कक्षा के लिए कंपार्टमेंट देने वाले सभी विद्यार्थी के लिए प्रायोगिक परीक्षा अनिवार्य है। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा स्कूलों को भेजी गई है।
ज्ञात हो कि सभी स्कूलों को 12वीं प्रायोगिक परीक्षा 31 अगस्त तक ले लेनी है। प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल स्कूल तय करेगा और फिर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट का अंक सभी स्कूलों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी को भेजना होगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कंपार्टमेंट देने वाले सभी छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा देना अनिवार्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें