CBSE : कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण जरूरी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 25902 स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों को निष्ठा (नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट) का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने इसके लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर दीक्षा पोर्टल से शिक्षकों का प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ में हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में प्रशिक्षण का लिंक भी भेजा है। एनसीईआरटी यह प्रशिक्षण करा रहा है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत पिछले साल शुरू इस कोर्स का उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि में वृद्धि करना है। कोर्स पूरा करने के बाद शिक्षकों को मूल्यांकन में कम से कम 70 फीसदी अंक पाने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें