CCSU Admission 2021: विश्वविद्यालय में प्रवेश की तैयारी, छात्र तैयार रखें ये दस्तावेज
CCSU Admission 2021: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की तैयारी शुरू हो गई हैं। कैंपस में पहली बार सभी संकाय में स्नातक कोर्स शुरू होंगे। कॉलेजों में दस अगस्त के बाद स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं भी रजिस्ट्रेशन की तैयारी शुरू कर लें। प्रवेश के वक्त जरूरी प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर लें। कैंपस और कॉलेज दोनों में इस वर्ष नई शिक्षा नीति से प्रवेश होने हैं।
कैंपस में स्नातक प्रवेश को समिति तय
विश्वविद्यालय कैंपस में शुरू हो रहे स्नातक कोर्स के लिए प्रो. अनिल मलिक को समन्वयक बनाया गया है। प्रवेश समिति में डॉ. राजेंद्र पांडेय, डॉ.सचिन कुमार, डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम और नाजिया तरन्नुम भी रहेंगी। कैंपस में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी सहित स्नातक ट्रेडिशनल कोर्स शुरू होने हैं।
- छात्र-छात्राएं यह तैयार रखें ये दस्तावेज:
- हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड, नहीं बना हो तो आवेदन कर दें।
- आरक्षण के लाभ के लिए जाति प्रमाण पत्र।
- आय का लाभ लेने को आय प्रमाण पत्र।
- वेटेज के लिए संबंधित प्रमाण पत्र।
- ईमेल आईडी
सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीए-एलएलबी प्रथम सेमेस्टर और पंचम सेमेस्टर कॉलेज कोड 331, 332, 343, 381, 996 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
नकल करने वाले 47 छात्रों पर कार्रवाई
विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और बीडीएस कोर्स में नकल करने वाले 47 छात्रों पर कार्रवाई करते हुए रिजल्ट जारी कर दिया है। 15 छात्र-छात्राओं की संबंधित पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय ने यूएफएम रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
प्री-पीएचडी का वायवा 26 अगस्त को
विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्री-पीएचडी कोर्स के स्टूडेंट का वायवा 26 अगस्त को दस बजे से कैंपस स्थित अंग्रेजी विभाग में होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड सहित रिपोर्ट लानी होगी। अधिक जानकारी विभाग से प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें