CCSU: विश्वविद्यालय में होंगे स्पेशल बैक पेपर, फॉर्म एक सितंबर से
वर्ष 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर मुख्य और समस्त सेमेस्टर परीक्षआों में पेपर देने से वंचित रहे अथवा अंकों से अंसतुष्ट छात्रों के लिए चौ.चरण सिंह विवि स्पेशल परीक्षा कराएगा। एक सितंबर से स्पेशल बैक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। सम-विषम सेमेस्टर में से कोई एक सेमेस्टर के सभी पेपर छात्र इस परीक्षा में दे सकेंगे। 2020 में किसी पेपर में कम नंबर अथवा पेपर नहीं दे पाने वाले छात्र भी स्पेशल बैक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
विवि स्पेशल बैक परीक्षा के जरिए कोरोना से प्रभावित स्टूडेंट को डिग्री पूरी करने और अंक सुधार का मौका देगा। फॉर्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। अंतिम तिथि को विवि समीक्षा करते हुए आवेदन तिथि बढ़ाने और परीक्षा कार्यक्रम पर निर्णय लेगा। कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति में उक्त फैसला हुआ। प्रोवीसी प्रो.वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा, सहायक कुलसचिव कमल कृष्ण, प्रो.नवीनचंद्र लोहानी, प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.हरे कृष्णा, प्रो.वीरपाल सिंह, प्रो.एसएस गौरव, डॉ.अंजलि मित्तल, डॉ.मुकेश कुमार, डॉ.अंजु सिंह, डॉ.मीना कुमारी, मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
कालबाधित छात्र भी कर सकेंगे डिग्री पूरी : स्पेशल बैक परीक्षा में काल बाधित यानी टाइम बार्ड स्टूडेंट भी अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। तय अवधि से एक साल अधिक होने पर पांच हजार और दो साल अधिक होने पर दस हजार रुपये की अतिरिक्त फीस देनी होगी। विशेष स्थिति में दो साल से अधिक समय वाले छात्र भी अनुमति लेकर फॉर्म भर सकेंगे।
मेडिकल सहित सभी प्रैक्टिकल अंक ऑनलाइन: विवि ने मेडिकल सहित सभी परीक्षाओं के प्रैक्टिकल अंक भेजने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की बाध्यता कर दी है। अभी तक मेडिकल के प्रैक्टिक अंक ऑनलाइन नहीं आने थे। विवि के अनुसार अब मेडिकल सहित समस्त कॉलेजों से प्रैक्टिकल अंक केवल ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। विवि ने बीएड में ऑनलाइन अंक अपलोड नहीं करने वाले बीएड कॉलेजों को भी राहत देते हुए अंक अपलोड करने की छूट दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें