Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 12 अगस्त 2021

IGNOU June TEE असाइनमेंट सब्मिट करने की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ी

 

 IGNOU June TEE असाइनमेंट सब्मिट करने की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जाम 2020 (  June term end exam TEE 2020 ) के लिए  असाइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल के लिए  तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब 31 अगस्त तक साइंमेंट सब्मिशन, एग्जाम फोर्म, प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप, फील्ड जर्नल जमा कर सकेंगे। ये सभी वर्क सोफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी दोनों में सब्मिट किए जा सकते हैं। इग्नू ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि कुछ स्टूडेंट्स असाइनमेंट सब्मिट नहीं कर पाए ते, इसलिए अब असाइनमेंट सब्मिट करने के लिए तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई थी।



 ignou.ac.in इस लिंक से फाइनल प्रोजेक्ट, फील्डवर्क, जरनल्स और इंटर्नशिप रिपोर्ट को ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं।  इसके लिए लर्नर को ऑनलाइन प्रोडेक्ट सब्मिट करने से पहले गाइड और सुपरवाइजर से इमेल के जरिए डिजिटली अप्रूल लेना होगा। अप्रूल लेने के लिए प्रोजेक्ट प्रपोजल को रीजनल सेंटर  www.ignou.ac.in > रीजनल सेंटर इमेल आईडी सभी रीजनल केंद्रों की, जो http://www.ignou.ac.in/ignou/aboutignou/regional/website) पर मिल जाएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें