Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 22 अगस्त 2021

ISRO-LPSC में 10वीं पास चालक व फायरमैन के पदों पर भर्ती, 24 अगस्त से करें आवेदन


 ISRO-LPSC में 10वीं पास चालक व फायरमैन के पदों पर भर्ती, 24 अगस्त से करें आवेदन


ISRO-LPSC Recruitment 2021 : इसरो लिक्विड प्रोपुल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) में 10वीं पास चालक, फायरमैन, कुक और कैटरिंग अटेंडैंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2021 से शुरू होंगे। इसरो ने भारी वाहन मोटर (HMV) ड्राइवर, कुक और फायरमैन के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर निर्धारित है।

इसरो एलपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, हैवी मोटर विहिकल ड्राइवर, कुक, अटेंडैंट और फायरमैन के कुल 8 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी 24 अगस्त से 6 सितंबर 2021 एलपीएससी की वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इसरो एलपीएससी भर्ती 2021 में रिक्तियों का विवरण:

हैवी मोटर विहिकल ड्राइवर- 2 पद।

कुक - 01 पद।

कैटरिंग अटेंडैंट -01 पद।

फायरमैन - 2 पद।

शैक्षिक योग्यता - एसएसएलसी या 10वीं पास।

आयु सीमा - 6 सितंबर को फायर मैन और कैटेरिंग अटेंडैंट के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष औैर अन्य पदों के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए।

ISRO-LPSC Recruitment 2021 Notice

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें