JEE Main 2021: जेईई मेन के चौथे सत्र की परीक्षा के एडमिट कार्ड आज
JEE Main May 2021: जेईई मेन के चौथे सत्र यानी जेईई मेन मई 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। जेईई मेन के एडमिट कार्ड एटीए की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जेईई मेन एग्जाम का फाइनल सेशन 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डेटा के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 7.32 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल उम्मीदवारों की यह संख्या सबसे ज्यादा है। एनटीए के मुताबिक जुलाई में हुई जेईई मेन परीक्षा में करीब 7.09 लाख आवेदनकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन किया था।
जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेन मई 2021 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे अपने लॉगइन डिटेल्स के साथ ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा का आयोजन मई में होने को प्रस्तावित था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था।इस साल पहली बार हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं जैसे- असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जेईई मेन का आयोजन 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद किया जाता है लेकिन कोरोना के कारण इस बार सीबीएसई, सीआईएससीई समेत तमाम बोर्डों ने कोरोना के चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें