JEE Main 2021: जेईई मेन का स्कोर इन एडिशनल इंस्टीट्यूट में होता है इस्तेमाल
जेईई मेन इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में(बीई,बीटेक) से एनआईटी, आईआईआईटी और दूसरे केंद्रीय फंड वाली टेक्निकल इंस्टीट्यूट (CFTIs) इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो सकता है। इस एग्जाम के बाद आप जेईई एडवांस टेस्ट भी देने के योग्य हो जाते हैं जिसके जरिए आईआईटी में एडमिशन मिलता है।इस साल जेईई मेन के स्कोर के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स ABROAD (DASA-2019) में भी एडमिशन मिलेगा
बीटेक स्कोर ऑफ जेईई मेन 2021 का इस्तेमाल नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी 2021 की बीटेक में विभिन्न ब्रांच में भी इस्तेमाल करना होता है। बीटेक, बीऑर्क स्कोर जेईई मेन 2021 के जरिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (लखनऊ ) केे बीटेक, बी आर्क , एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। बीटेक, बीऑर्क स्कोर जेईई मेन 2021 के जरिए UPSEE-2021.कोर्स में भी होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें