MPBSE MP Board Exam 2021 : एमपी बोर्ड स्पेशल एग्जाम के दिशानिर्देश जारी, छात्रों को दिया परीक्षा से नाम वापस लेने का अवसर
एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच स्पेशल एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। अपने परिणाम से असंतुष्ट 10वीं 12वीं के विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि है। बोर्ड ने मंगलवार को स्पेशल एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस भी जारी कर दीं। इसमें मार्किंग और इवेल्यूशन क्राइटेरिया संबंधी जानकारी दी गई है। बोर्ड ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने का विकल्प चुनेंगे उनके मूल्यांकन नीति वाले मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे और परीक्षा के प्राप्तांक ही फाइनल माने जाएंगे।
10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी 1 सिंतबर से 25 सितंबर के मध्य आयोजित वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में नि:शुल्क सम्मिलित हो सकते हैं। pic.twitter.com/GRrs0oClHi
— School Education Department, MP (@schooledump) August 10, 2021
आपको बता दें कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। विद्यार्थियों का परिणाम पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर निकाला गया था। बोर्ड ने कहा था जो छात्र मूल्यांकन नीति से जारी हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें सितंबर में परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। स्पेशल एग्जाम में अनुपस्थित छात्रों को अयोग्य करार दिया जाएगा। इन दिशानिर्देशों के अलावा बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा से अपना नाम वापस लेने का भी अवसर दिया है। अगर कोई छात्र चाहे तो वह स्पेशल एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच रद्द कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें