Rajasthan DElEd Exam 2021 : PTET और RPSC SI परीक्षा के चलते राजस्थान डीएलएड फर्स्ट व सेकेंड ईयर एग्जाम का शेड्यूल बदला
Rajasthan DEIEd Exam 2021 : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान सरकार, बीकानेर ने डीएलएड फर्स्ट ईयर और सेंकेंड ईयर की परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर यह सूचना दी। विभाग ने कहा, 'पीटीईटी एवं एसआई की परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर डीएलएड, प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2021 की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।' हालांकि पहले की तरह फर्स्ट और सेकेंड ईयर दोनों की परीक्षाएं 2 सितंबर से ही शुरू होंगी लेकिन इनके आगे के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
DElEd First Year

DElEd Second Year
RPSC SI और PTET के कारण बदला गया शेड्यूल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पदों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन 13 से 15 सितंबर के बीच किया जाएगा जबकि पीटीईटी का आयोजन 8 सितंबर को किया जाएगा।
REET से पहले जारी होगा डीएलएड सेकेंड ईयर का रिजल्ट
राजस्थान शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि डीएलएड सेकेंड ईयर का रिजल्ट रीट के रिजल्ट से पहले जारी करने के प्रयास हो रहे हैं। विभाग ने ट्वीट कर कहा, 'कोविड-19 से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रारम्भिक शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक बनने के ख्बाब देख रहे युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा REET परीक्षा के परिणाम से पूर्व डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा का परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।'परीक्षार्थियों को पहले दिन परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले और शेष दिनों में 15 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।
आज होगी प्री डीएलएड परीक्षाप्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ की प्रवेश परीक्षा आज होगी। 470761 स्टूडेंट्स के लिए राज्य में 2597 परीक्षा केन्द्रों गठित किए गए हैं। परीक्षा दोपहर 2बजे से शाम 5 बजे तक होगी। स्टूडेंट्स को एंट्री 1 घंटे पहले शुरू की जाएगी। बिना मास्क किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें