SSC Exam 2021: इंतजार खत्म, एसएससी ने घोषित किया 4 महत्वपूर्ण परीक्षाओं का कार्यक्रम, जानें- पूरी डिटेल
प्रयागराज। कोरोना वायरस का संक्रमण के नियंत्रित होने पर भर्ती संस्थानों ने रुकी भर्तियों को जल्द पूरी करने की कवायद तेज कर दी है। इसके मद्देनजर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सितंबर और अक्टूबर महीने में चार महत्वपूर्ण परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। इसकी तिथि घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए परीक्षा तिथियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 और 16 सितंबर को होगा। जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 पेपर-2 का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा-2020 पेपर-1 पांच से 10 अक्टूबर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2019 के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 21 व 22 अक्टूबर को लिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होने पर कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च के अंत में अपनी परीक्षाएं रोक दी थी। लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट की प्रक्रिया भी रुक गई थी। इधर, स्थिति नियंत्रित होने पर परीक्षा कराने का दौर पुन: शुरू हो गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह के अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे।
एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि जिन परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है, उसे कोविड-19 नियम का पालन करते हुए पूरा कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए उचित समय देने के लिए उसकी तारीख घोषित की गई है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी एसएससी की वेबसाइट के जरिए मिलेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें