Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

UP BEd JEE Result 2021 : इत्तेफाकन परीक्षा में बैठे और टॉपर बन गए मिर्जापुर के दिवेश



UP BEd JEE Result 2021 : इत्तेफाकन परीक्षा में बैठे और टॉपर बन गए मिर्जापुर के दिवेश

UP BEd JEE Result 2021 : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छह अगस्त को कराए गए उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया।अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Direct Link - UP BEd JEE Result 2021

इसमें नरायनपुर ब्लाक के कुचही (अगरसंड) गांव के आर्मी के अवकाशप्राप्त अमरनाथ सिंह के पुत्र दिवेश कुमार सिंह ने टॉप-10 में जगह बनाई है। लिस्ट में वह नौवें स्थान पर हैं। दिवेश ने बीएचयू से 2019 में रसायन शास्त्र आनर्स के साथ 69 प्रतिशत अंकों से बीएससी की है। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिवेश बीएड की प्रवेश परीक्षा में इत्तेफाकन शामिल हुए। उनकी सोच भाग्य आजमाने की थी। एसएससी की तैयारी करने के साथ पिछले तीन सालों के बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों सरसरी निगाह नजर डालते रहे। कुछ महीने प्रश्नपत्रों के अनुसार मैथ्स, साइंस और रीजनिंग की तैयारी की। छह अगस्त हो हुए एक्जाम में शामिल हुए। जब परिणाम आया तो उनकी सकारात्मक सोच, मेधा ने वह कर दिखाया जिसकी खुद दिवेश को भी उम्मीद नहीं थी। वह टॉप टेन की सूची में शुमार हो चुके थे।

रीजनिंग में शतप्रतिशत मिला रिजल्ट:

दिवेश कहते हैं कि बीएससी व एसएससी प्रतियोगिता की तैयारी करने से बीएड इंट्रेंस एक्जाम आसान रहा। फेवरिट विषय कमेस्ट्री है। लेकिन फिजिक्स और मैथ्स में भी खासा दखल है। बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में 50 अंकों का रीजनिंग का उत्तर देना आसान रहा। रीजनिंग के 50 क्यूश्चन में सभी के उत्तर दिए। नम्बर भी छप्पड़ फाड़ के मिला।

तीन वर्ष के पेपर देख करें तैयारी:

बीएड प्रवेश परीक्षा में यूपी के 9वें स्थान के टॉपर दिवेश कुमार सिंह ने बीएड में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे कम से कम से बीते तीन सालों के प्रश्नपत्रों को जरूर देंखे। और मन लगाकर तैयारी करें। निश्चित ही सकारात्मक परिणाम आएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें