Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

UPPSC : यूपीपीएससी की तीन सीधी भर्तियों के कटऑफ आज जारी होंगे

 


UPPSC : यूपीपीएससी की तीन सीधी भर्तियों के कटऑफ आज जारी होंगे


यूपीपीएससी तीन प्रकार की सीधी भर्तियों के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ गुरुवार को जारी करेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता कम्प्यूटर, केमिकल इंजीनियरिंग और गणित के प्राप्तांक व कटऑफ 5 से 11 अगस्त तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। रेशम विकास विभाग में सहायक निदेशक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता गृह विज्ञान, नागरिकशस्त्र व समाजशास्त्र के पदों पर सीधी भर्ती का प्राप्तांक व कटऑफ भी 5 से 11 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

आश्रम पद्धति इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता की भर्ती परीक्षा 26 सितंबर को

राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के 124 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 सितंबर को होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 10 जून को घोषित कैलेंडर में इस परीक्षा का जिक्र नहीं किया था। गणित के 35, जीव विज्ञान 33, भौतिक 30 और रसायन विज्ञान के 26 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 18 जून से 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। अराजपत्रित पदों पर साक्षात्कार खत्म होने के कारण पहली बार इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है। अनारक्षित श्रेणी के 50, ओबीसी 34, एससी 26, एसटी 2 व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित 12 सीटों के सापेक्ष कुल 42914 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग पहले ही परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें