Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 अगस्त 2021

UPPSC : दो दशक में यूपीपीएससी एपीएस की दो भर्ती, दोनों में विवाद



 UPPSC : दो दशक में यूपीपीएससी एपीएस की दो भर्ती, दोनों में विवाद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते दो दशक में अपर निजी सचिव की दो भर्तियां निकालीं और दोनों को लेकर विवाद हो गया। 2010 की भर्ती में सीबीआई ने 4 अगस्त को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, साजिश के तहत ठगी और फर्जीवाड़ा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया तो वहीं 2013 के दोनों चरणों की परीक्षा निरस्त कर दी गई। 29 अगस्त 2001 को नियमावली में संशोधन के बावजूद उसके विरुद्ध विज्ञापन निकालने से साफ है कि जानबूझकर ऐसा किया गया ताकि चहेतों को लाभ दिया जा सके। सचिव जगदीश का कहना है कि संशोधित विज्ञापन जारी करते हुए नए सिरे से भर्ती कराई जाएगी। हालांकि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा।

इस बीच प्रतियोगियों ने इस भर्ती की अब तक हुई प्रक्रिया में संलिप्त रहे आयोग कर्मियों की सीबीआई से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का कहना है कि भले ही आयोग ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का आधार सेवा नियमावली का उल्लंघन बताया है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह कुछ और है। सेवा नियमावली के प्रावधानों के विपरीत जाकर इस भर्ती का विज्ञापन एक सोची-समझी रणनीति के तहत जारी किया गया था ताकि चहेते लोगों को लाभ दिया जा सके। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि नियमों के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद आयोग स्तर पर स्कूटनी करके निर्धारित शैक्षिक अर्हता पूरी न करने वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें