Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

UPSESSB PGT Exam 2021 : 82 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा



 UPSESSB PGT Exam 2021 : 82 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती के लिए बुधवार को दूसरे दिन लिखित परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली में नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत व संगीत वादन विषय के लिए पंजीकृत 115484 अभ्यर्थियों में से 93044 (80.57 प्रतिशत) उपस्थित हुए।

दूसरी पाली में अंग्रेजी, कृषि, शिक्षाशास्त्र, कला, सैन्य विज्ञान व गृह विज्ञान के लिए पंजीकृत 92025 अभ्यर्थियों में से 76486 (83.11 फीसदी) उपस्थित थे। कुल पंजीकृत 207509 अभ्यर्थियों में से 169530 (81.69 प्रतिशत) मौजूद रहे। पहली व दूसरी पाली में क्रमश: 288 और 237 परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे। चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि किसी जिले से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें