UPSESSB TGT answer key 2021 : यूपी टीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, यह रहा Direct Link
UPSESSB TGT answer key 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ( यूपीएसईएसएसबी ) ने टीजीटी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी upsessb.org पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। यह भर्ती परीक्षा 7 अगस्त और 8 अगस्त 2021 को आयोजित हुई थी। बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो 13 अगस्त तक http://objection.upsessb.org पर जाकर साक्ष्यों के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। ध्यान रहें साक्ष्य पीडीएफ फाइल में हों और उनका साइज 200 केबी से अधिक न हो। objection.upsessb.org पोर्टल पर ये साक्ष्य अपलोड करने होंगे।बोर्ड ने यूपी टीजीटी बायोलॉजी परीक्षा की आंसर-की भी जारी की है।
Direct Link - UP TGT भर्ती परीक्षा के 12 विषयों की परीक्षा की आंसर-की
Direct Link - यूपी टीजीटी बायोलॉजी परीक्षा आंसर-की
यूं करें चेक
upsessb.org पर जाएं।
"Answer Key Advt 01/2016 Biology", व "Answer Key Advt 01/2021 of 12 Subjects" के लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर आंसर-की खुल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें