त्योहारी सीजन में अमेजन ने सृजित कीं 1.10 लाख नौकरियां
ये नौकरियां उन 8000 नौकरी के अवसरों के अलावा दी जा रही हैं, जिनकी घोषणा अमेज़न ने इस माह भारत में अपने पहले करियर डे के दौरान की थी। ये नौकरियां 2025 तक देश में नई नौकरियों के 10 लाख अवसरों का सृजन करने की अमेजन इंडिया की प्रतिबद्धता की ओर अगला कदम है।कंपनी उन लोगों के लिए भी अवसरों का निमार्ण कर रही है, जिनका अभी तक इस क्षेत्र में प्रतिनिधित्व बहुत कम था। इनमें विकलांग, महिलाएं, वरिष्ठ सैनिक एवं एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय शामिल हैं।
इस साल भतीर् में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा महिलाओं, लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा दिव्यांग और एलजीबीटीक्यूएआई समुदाय के प्रतिनिधित्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ समावेशी कार्यबल मजबूत हुआ है।अमेज़न इंडिया ने 2021 में अपने फुलफिलमेंट एवं डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार किया और अब इसके पास भारत के 15 राज्यों में 60 फुलफिलमेंट सेंटर, 19 राज्यों में सॉर्ट सेंटर और 1700 से ज्यादा अमेज़न ओन्ड एवं पार्टनर डिलीवरी स्टेशन हैं। अमेज़न के पास लगभग 28,000 'आई हैव स्पेस' पार्टनर और हजारों अमेज़न फ्लेक्स डिलीवरी पार्टनर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें