Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 2 सितंबर 2021

यूपी: अब हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, अभी शनिवार को रहती है छुट्टी

 


यूपी: अब हफ्ते में 6 दिन खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल, अभी शनिवार को रहती है छुट्टी

यूपी के माध्यमिक स्कूलों में अब छह दिन पढ़ाई होगी। अभी शनिवार को छुट्टी रहती है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी आदेश में कहा गया है कि सोमवार से शनिवार तक स्कूल खोले जाए।बता दें कि प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। पहले के आदेश में केवल पांच दिन स्कूल खोलने की बात थी।  

23 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का भी  स्कूल खोल दिया गया है, वहीं एक सितंबर से प्राइमरी स्कूलों में भी पढ़ाई शुरू हो चुकी है। जहां स्कूल खुले है वहां थर्मल स्‍कैनिंग के बाद ही बच्चों को स्‍कूल में प्रवेश कराने को कहा गया है। इसके अलावा बच्‍चों को दो मास्‍क लेकर आना जरूरी है। सरकारी स्कूलों में मिड डे मील खाने के लिए अपना बर्तन साथ में लाना जरूरी है जिससे बच्‍चे एक दूसरे के बर्तनों का प्रयोग न कर सकें। बच्‍चों को अपनी पानी की बोतल साथ लाने को कहा गया है। ऑफलाइन कक्षा के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी। जो बच्‍चे ऑफलाइन नहीं पढ़ना चाहते वह अभी ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो रहे हैं। 

कोरोना कर्फ्यू की वजह से पांच दिन होती थी पढ़ाई : 

 कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल हफ्ते में छह दिन खोलने के संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया है। जब 16 अगस्त से माध्यमिक शिक्षा के स्कूल खुले थे, उस समय शनिवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था तो स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक के लिए खोले गए थे। अब जब शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है तो सोमवार से शनिवार तक स्कूल खोलने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें