Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

करीब 80 % शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों को मिली कोविड टीकों की पहली खुराक: सरकार

 


करीब 80 % शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों को मिली कोविड टीकों की पहली खुराक: सरकार


शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि देशभर में विद्यालयों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड -19 रोधी टीके की कम से कम पहली खुराक ले ली है । मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि  देशभर में विद्यालयों को खोलने में जो विभिन्न कारक भूमिका निभाएंगे उनमें एक शिक्षकों का टीकाकरण भी होगा। मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस विषय पर गहनता से काम कर रहा है। 

 अधिकारी ने कहा राकि ज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रांरभिक जानकारी बहुत सकारात्मक है एवं हमने देखा है कि ज्यादातर राज्यों में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने कोविड-19 रोधी टीकों की पहली या दोनों खुराक ले ली है। राज्यों को गूगल ट्रैकर पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण के बारे में आंकड़ा अपडेट करने को भी कहा गया है। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या सरकार शीघ्र ही राज्यों को सभी कक्षाओं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति दे देगा तो उन्होंने कहा कि संक्रमण दर, अस्पताल में भर्ती, टीकाकरण का विस्तार समेत कई ऐसे परिवर्तनशील कारक हैं जो विद्यालयों के पूर्ण या क्रमिक ढंग से खुलने की बात तय करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें