Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 5 सितंबर 2021

अधिकारियों के होने के बाद भी शिक्षा विभाग में निदेशकों का टोटा



 अधिकारियों के होने के बाद भी शिक्षा विभाग में निदेशकों का टोटा

शिक्षा विभाग में पात्र अधिकारी होने के बावजूद निदेशकों का टोटा है। यहां निदेशक के चार पद हैं लेकिन चार में से दो पद खाली हैं जबकि एक पद पर सेवाविस्तार और एक पद पर कार्यवाहक निदेशक से काम चलाया जा रहा है। इस बीच विभाग ने एक अधिकारी की निदेशक के पद पर डीपीसी कर मुख्यमंत्री कार्यालय अनुमति के लिए भेजी तो वहां से इस पर आपत्ति की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला है। वहीं एससीईआरटी, साक्षरता, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रभारियों के भरोसे हैं।

विभाग में लगभग आधा दर्जन अधिकारी निदेशक के पद के पात्र हैं लेकिन विभाग ने केवल एक अपर शिक्षा निदेशक की निदेशक के पद पर डीपीसी कर फाइल अनुमति के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए भेजी थी। अधिकारी वरिष्ठता सूची में सबसे ऊपर हैं और पहले से ही एक विभाग के निदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं। 

इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जवाब तलब किया है कि केवल एक अधिकारी का नाम ही क्यों भेजा गया है।वरिष्ठता सूची में विनय कुमार पाण्डेय, कीर्ति गौतम, सरिता तिवारी, सुत्ता सिंह, अंजना गोयल, मंजू शर्मा व ललिता प्रदीप शामिल हैं। ये सब अपर शिक्षा निदेशक हैं और इनमें से तीन अधिकारियों की निदेशक के पद पर डीपीसी होनी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें