HSSC SI Exam Date 2021 : एग्जाम टाइम में हुआ बदलाव, देखें हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का अपडेटेड शेड्यूल
HSSC SI Recruitment Exam Date 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला व पुरुष भर्ती की लिखित परीक्षा के समय में बदलाव किया है। ध्यान रहे कि तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ टाइम में मामूली बदलाव किया गया है।
एचएसएससी के ताजा नोटिस के अनुसार पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (पुरुष) में विज्ञापन संख्या -03/2021 की लिखित परीक्षा 26-09-2021 को दो पालियों में होगी। एसआई भर्ती के पुरुष उम्मीदवारों की परीक्षा सुबह 10:30 से 12:00 बजे की बजाय अब सुबह 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक होगी। रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे का होगा और 8 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
एसआई भर्ती की महिला उम्मीदवारों की परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह 3:00 बजे से 04:30 बजे तक राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों और सब-डिविजन्स में होगी।एचएसएससी की एसआई भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड 19-09-2021 को वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें