REET 2021 : रीट में नकल रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने लिए ये दो सख्त फैसले, जाएगी नौकरी और खत्म होगी मान्यता
REET 2021 : राजस्थान में 26 अगस्त को आयोजित होने जा रही अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट में नकल रोकने के लिए गहलोत सरकार ने गुरुवार को दो फैसले लिए। रीट परीक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी रीट परीक्षा में नकल करवाने में लिप्त पाया जाता है तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परीक्षा केंद्र में नकल व अनियमितता होगी, संलिप्तता पाए जाने पर उस संस्थान की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के इस फैसले की घोषणा ट्वीट करके की।
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा, 'आज रीट परीक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में नक़ल में सहभागिता पाए जाने पर सरकारी कार्मिक की राजक़ीय सेवा से बर्खास्तगी एवं प्राइवेट कार्मिक अथवा संस्थान की संलिप्तता पर संस्थान की मान्यता वापस लेने के हमारे दोनों प्रस्तावों को मंज़ूर किए जाने पर मुख्यमंत्री जी का आभार।'शिक्षा मंत्रालय ने ये दोनों कदमों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष प्रस्तुत किए थे जिन्हें रीट समीक्षा बैठक में मंजूर कर लिया गया।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, '16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं। पेपर के संबंध में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। रीट को लेकर षडयंत्र कर पेपरलीक जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'
राजस्थान में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित
रीट को देखते हुए 25 से 27 सितंबर तक होने वाली राजस्थान के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में रीट परीक्षा के मद्देनजर विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य में रीट परीक्षा में लाखों परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। इसके कारण यातायात के साधनों पर अत्यधिक भार रहेगा। ऐसे में 25 से 27 सितम्बर की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें