RRB RRC Exam : रेलवे भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए को देने की हुई तैयारी
रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की जगह अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को रेलवे की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड इसे लेकर तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हाईकोर्ट से संबंधित परीक्षा, नीट, जेआरएफ समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षा कराने वाली एनटीए से ही रेलवे भर्ती समेत अन्य परीक्षा कराने को लेकर मंथन हुआ है। एनटीए द्वारा रेलवे की परीक्षा कराए जाने पर रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ को बंद किया जाएगा। रेलवे की ज्यादातर परीक्षा अब ऑनलाइन ही होने लगी है।
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट के इंतजार में सवा करोड़ अभ्यर्थी
रेलवे ग्रुप डी की 1.03 लाख भर्ती की परीक्षा की तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थी लगातार इसके लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन चला रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे करीब ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। यहां तक कि शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ है। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें