School Reopen in UP: सोमवार से शुरू होगा 37 जिलों के स्कूलों का निरीक्षण
School Reopen in UP : सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 3 सितम्बर से अब तक 38 जिलों का निरीक्षण हो चुका है। सात सितम्बर तक निरीक्षण किए जाने हैं। इसके लिए राज्य स्तर से अधिकारियों को जिले आवंटित किए गए हैं। निरीक्षण के दौराना कायाकल्प योजना के तहत हुए कामों, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, शिक्षा की गुणवत्ता आदि देखेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड की जा रही है।
सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 37 अधिकारी बरेली,लखनऊ समेत 37 जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। हर अधिकारी आवंटित जिलों में दस-दस स्कूलों की जांच करेंगे। स्कूलों के साथ-साथ अधिकारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय व बीआरसी की जांच भी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें