UPCET 2021: यूपीसीईटी काउंसलिंग स्थगित, यहां पढ़ें आधिकारिक नोटिस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीसीईटी 2021) के लिए काउंसलिंग क्या है को टाल दिया है। यूनिवर्सिटी ने 16 सितंबर, 2021 से शुरू होने वाले काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। काउंसलिंग राउंड के लिए अप्लाई करने वाले योग्य उम्मीदवारों को एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
विश्वविद्यालय में आयोजित काउंसलिंग की प्रस्तावित तिथि अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए जाने के संबंध में आवश्यक सूचना pic.twitter.com/pbEwrdsXbB
— AKTU (@AKTU_Lucknow) September 15, 2021
इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस के अनुसार, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग प्रकिया जो 16 सितंबर 2021 को होनी प्रस्तावित थी, को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर दी जाएगी।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें