UPPSC की इस भर्ती में एक पद पर 34 दावेदार
उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) पद की कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 रिक्तियों के लिए 1,02,041 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानि एक पद के लिए औसतन 34 दावेदार मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 16 अगस्त तक मांगे गए थे। उसके बाद अंतिम तिथि 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी।इस भर्ती में संविदा के आधार पर कार्यरत स्टाफ नर्स को अधिकतम 15 अंक देने की व्यवस्था भी की गई है। वेतनमान - 9300-34800, ग्रेड पे 4600/- (रिवाइज्ड पेय स्केल लेवल-7 पेय मैट्रिक्स 44900 - 142400/-)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें